Extreme Bar Murder Case : चुटिया थानांतर्गत एक्स्ट्रीम बार (Extreme Bar) में बीते 27 मई को हुई गोलीबारी में DJ बॉय की हत्या (Murder) के मामले में चुटिया थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (Suspend) किया गया है।
एक तरफ जहां SSP चंदन कुमार सिन्हा की अनुशंसा पर Ranchi रेंज के DIG अनुप बिरथरे ने कार्रवाई करते हुए चुटिया थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
वहीं दूसरी तरफ SSP चंदन कुमार सिन्हा ने चुटिया थानेदार के बॉडीगार्ड और घटना के समय अरगोड़ा थाना के पेट्रोलिंग वाहन के एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया है।
इस वजह से सस्पेंड हुए थाना प्रभारी
दरअसल रांची के एक्स्ट्रीम बार में हुई गोलीबारी और डीजे संदीप की हत्या के बाद यह जानकारी बाहर आयी थी कि चुटिया थाना प्रभारी ने खुद घटनास्थल पर ना जाकर अपने बॉडीगार्ड (Boduguard) को ही मामले की जांच के लिए भेजा था।
जिसकी वजह से इतनी बड़ी वारदात हो गयी। पूरे मामले में चुटिया पुलिस की अनुशासनहीनता सामने आयी थी।
इस कांड के बाद यह निर्णय लिया गया कि सभी थानों में पदस्थापित बॉडीगार्ड को लाइन क्लोज किया जायेगा और उन्हें नये सिरे से अलग-अलग थानों में पदस्थापित किया जायेगा।