धनबाद: धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में ग्राहकों को उनका सामान डिलीवरी करने गए फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय से बाइक समेत हजारों के सामान लूट मामले में गोविंदपुर पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने डिलीवरी बॉय से लूटी गई बाइक समेत हजारों रुपये का सामान बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में परवेज आलम (24), अब्दूल रशीद अंसारी (19) तथा मो. असरफ अंसारी शामिल है। तीनों गोविदपुर के मुर्गाबनी के रहने वाले हैं।
इस संबंध में बुधवार को प्रेसवार्ता में डीएसपी मुख्यालय वन अमर कुमार पांडेय ने बताया कि एसएसपी धनबाद असीम विक्रांत मिंज के निर्देश पर एक पुलिस टीम गठित की गई, जो गोविंदपुर गहिरा में छापेमारी करने पहुंची।
छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर तीन संदिग्ध भागने लगे।
पुलिस ने उन सभी को दौड़ाकर पकड़ा। पकड़े गए संदिग्ध युवकों ने पूछताछ के दौरान 12 मई को फ्लिपकार्ड के डिलीवरी बॉय से लूट मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकार की।
इसके बाद उन अपराधियों के निशानदेही पर उन अपराधियों के घर से लूट के सामान व बाइक बरामद की गई है।
छापेमारी के दौरान बरामद सामानों में लाल रंग की जूती, काला रंग का लेडिस चप्पल, मेरून एंव आसमानी रंग का प्रिंडेट किया हुआ लहंगा, लाल रंग की कुर्ता, काला एंव सफेद रंग का जूता, काला रंग का बुरखा, गुलाबी रंग की साड़ी, ब्लू रंग का प्रिटेंड साड़ी, लाल रंग की एक शूट के अलावा एक बाइक शामिल है।
गौरतलब है कि12 जून 2021 को इन अपराधियों ने गोविंदपुर में ही फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय से हथियार के बल पर बाइक समेत हजारों की संपत्ति लूट लिया था।
डिलीवरी बॉय की सूचना पर पुलिस ने इस मामले में गोविंदपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
इसी मामले गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है।