Illegal coal Seized in Giridih: गिरिडीह पुलिस ने जिले के जमुआ थाना (Jamua Police station) इलाके में तीन ट्रको में लोड 128 टन अवैध कोयला जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। गिरफ्तार तस्करों में महताब आलम जमुड़िया तथा जीव लाल राय शामिल है।
बताया गया कि SP दीपक कुमार शर्मा को यह सूचना मिली थी कि तीन ट्रक पर अवैध कोयला जमुआ के रास्ते बिहार के जमुई की तरफ भेजी जा रही है।
SP ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया । टीम ने जमुआ थाना के गौशाला मोड़ के परगोडीह के पास वाहन Checking लगाया गया।
वाहन चेकिंग के क्रम में अवैध कोयला लोड तीनों ट्रक को जब्त किया । तीनों ट्रको में क्रमशः 43 टन, 40 टन और 45 टन कोयला लदा हुआ था ।
सोमवार देर रात हुई कार्रवाई के बाबत मंगलवार को SP ने बताया कि ट्रक में लदे कोयला के संबंध में जिला खनन कार्यालय, गिरिडीह से जांच कराया गया तो पता चला कि उक्त ट्रक में अवैध कोयला है।
इस संबंध में खान निरीक्षक, जिला खनन कार्यालय, गिरिडीह के द्वारा अवैध कोयला परिवहन से संबंधित दिए गए आवेदन पर तीनों ट्रक के चालक, मालिक और अवैध कोयला करोबार में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है ।