Chatra Road Accident: झारखंड के चतरा जिले में शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के गंधारिया गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) नेता अमरदीप प्रसाद के परिवार की तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया।
दुर्घटना में वाहन में सवार छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले चतरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, और बाद में बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) रेफर कर दिया गया।
सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि लावालौंग प्रखंड के रखेद गांव निवासी JMM नेता अमरदीप प्रसाद का परिवार स्कॉर्पियो (JH-13D-XXXX) से इटखोरी प्रखंड में माता भद्रकाली मंदिर दर्शन के लिए गया था। दोपहर करीब 2:00-2:30 बजे मंदिर से लौटते समय गंधारिया गांव के पास चालक को झपकी आ गई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में अमरदीप प्रसाद की मां बिमली देवी (75), बहन पिंकी देवी (40), और नवविवाहिता बेटी आम्रपाली कुमारी (26) की मौके पर ही मौत हो गई। आम्रपाली की शादी पांच दिन पहले ही हुई थी, जिससे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।
हादसे में घायल छह लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों की पहचान अमरदीप प्रसाद, उनकी पत्नी, एक अन्य रिश्तेदार, और परिवार के तीन अन्य सदस्यों के रूप में हुई है। चतरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रिम्स, रांची रेफर किया गया।
रिम्स के चिकित्सकों ने बताया कि दो घायलों की हालत गंभीर है, और उन्हें ICU में रखा गया है।