Two Children Died After Being Hit by Lightning : कोडरमा जिले के तिलैया थाना (Tilaiya Police Station) क्षेत्र के तिलैया बस्ती वार्ड नंबर 4 में बुधवार की दोपहर वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गयी।
मृतक आपस में चचेरे भाई हैं। मृतकों में आयुष कुमार पिता (12) और उमेश कुमार (13) शामिल है।
जानकारी के अनुसार बारिश (Rain) के दौरान दोनों बच्चे घर के समीप स्थित आम के पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी दौरान अचानक वज्रपात होने से दोनों इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए Sadar Hospital कोडरमा लेकर पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
वहीं इस वज्रपात में में पेड़ के नीचे बंधी एक बकरी की भी मौत हो गई। घटना के बाद बच्चों के परिजनों का बुरा हाल है, वहीं शवों को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।