E-Bus in Ranchi : दूसरी बार Hemant Soren के सत्ता संभालने के बाद अब सभी विभागों के मंत्री सक्रिय हो चुके हैं और प्रतिदिन ध्यान खींचने वाले काम कर रहे हैं।
इस सोमवार को राज्य के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार (Sudivya kumar) ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में राजधानी Ranchi को प्रदूषण मुक्त (Pollution Free) बनाने के लिए बड़ी घोषणा की।
उन्होंने कहा है कि रांची को प्रदूषण मुक्त करने के लिए शहर में हर हाल में ई-बस (E-Bus) का प्रावधान किया जाए।
जब आम लोगों को हर पांच मिनट बाद बसें मिलने लगेंगी तो लोग अपने आप अपने वाहन का इस्तेमाल कम करना शुरू कर देंगे। इससे प्रदूषण नहीं फैलेगा और सड़क पर जाम की स्थिति भी नहीं होगी।
सड़क सुदृढ़ीकरण की रिपोर्ट
मीटिंग में प्रधान सचिव ने बताया कि सभी निकायों से सड़क सुदृढ़ीकरण की रिपोर्ट मंगवाई गई है। जल्द ही ई-बस और स्ट्रीट लाइट की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
बैठक में प्रधान सचिव सुनील कुमार, सूडा निदेशक अमित कुमार, डीएमए निदेशक सत्येंद्र कुमार और जुडको के पीडीटी गोपालजी थे।
आसपास के क्षेत्र में भवन निर्माण नियमावली
प्रधान सचिव सुनील कुमार ने मंत्री को बताया कि ग्रेटर रांची डेवलपमेंट एरिया से सटे नया सराय रेलवे क्रॉसिंग रोड के समानांतर फोरलेन नई विधानसभा के पास से बनाने का प्रस्ताव है।
इससे धुर्वा इलाके से सीधे रिंग रोड आसानी से सफर किया जा सकेगा। रांची शहर से सटे आसपास के क्षेत्रों में भवन निर्माण नियमावली बनाने का निर्देश रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार को दिया गया है।
स्ट्रीट लाइट पर नगर निगम प्रशासक को ध्यान देने का निर्देश
बैठक के दौरान मंत्री ने राजधानी में स्ट्रीट लाइट (Street Light) की व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देश दिए। कहा कि सबसे पहले कितनी स्ट्रीट लाइट जल रही है और कितनी नहीं, इसका ब्यौरा तैयार किया जाए।
स्ट्रीट लाइट से संबंधित एक डैश बोर्ड बनाया जाए। डैशबोर्ड से स्ट्रीट लाइट के जलने और नहीं जलने की सूचना मिलती रहेगी। उसके अनुसार मरम्मत की जाए।
डैशबोर्ड से स्ट्रीट लाइट की मॉनिटरिंग होती रहेगी। उन्होंने रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप कुमार को विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया।