रांची: भाकपा ने धरती आबा बिरसा मुंडा के 121वी शहादत दिवस पर उन्हें याद किया। भाकपा कार्यकताओं ने बुधवार को उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर भाकपा के जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड में बढ़ रही जल, जमीन और जंगल की लूट को देखते हुए आज फिर से भगवान बिरसा के उलगुलान की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के दौर में बिरसा के संघर्ष से निकले सीएनटी एक्ट पर बार-बार प्रश्नचिन्ह लगता रहा है।
अब समय है कि हम मजबूती के साथ इस तरह के कानून को बचाने के लिए आगे बढ़ें।
उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा जो झारखंड के प्रतीक है। उनके शहादत दिवस को राज्यकीय त्योहार के रूप में मनाया जाए।
उन्होंने नौ जून को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की सरकार से मांग की।
इस अवसर पर राज्य परिषद सदस्य मेहुल मृगेंद्र,मनोज ठाकुर, आलोक कुजूर , शुशांतो मुखर्जी , राजेश यादव , बिरेंद्र विश्वकर्मा , दिलीप कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।