Basant Soren Review the Scheme : 1 जुलाई यानी आज सोमवार को राज्य के पथ निर्माण (Road Constructions), जलसंसाधन (Water Resources) व भवन निर्माण (Building Construction) मंत्री बसंत सोरेन (Basant Soren) प्रमंडलवार विभागों की योजनाओं (Schemes) की समीक्षा करेंगे।
जानकारी के अनुसार, सबसे पहले वह संथालपरगना के सभी छह जिलों की योजनाओं की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
बसंत सोरेन उपराजधानी दुमका (Dumka) से यह समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें सभी जिलों के DC, DDC, इंजीनियर अधिकारी उपस्थित होंगे।
वहीं तीनों विभाग पथ निर्माण, जलसंसाधन, भ वन निर्माण विभाग के सचिव भी इस बैठक में शामिल होंगे।
मीटिंग में योजनाओं की स्थिति की जानकारी मंत्री लेंगे। संथाल की समीक्षा के बाद हजारीबाग (Hazaribagh), रांची (Ranchi), पलामू (Palamu), कोल्हान में संचालित योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे।