चोर समझ कर युवक को पीटने के मामले में 9 नामजद और 40 अज्ञातों पर मामला दर्ज

चोर समझ कर तोपचांची थाना (Artillery Station) क्षेत्र के मोहलीडीह गांव के युवक संतोष महली कितने के मामले में तोपचांची पुलिस ने 9 नामजद व 40 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ FIR दर्ज किया है।

Digital Desk
1 Min Read

Cases of beating a Young man Considering him a Thief: चोर समझ कर तोपचांची थाना (Artillery Station) क्षेत्र के मोहलीडीह गांव के युवक संतोष महली कितने के मामले में तोपचांची पुलिस ने 9 नामजद व 40 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ FIR दर्ज किया है।

घायल संतोष महली के बड़े भाई प्रदीप महली के बयान पर दर्ज FIR में बड़कीटांड़ निवासी अफताब अंसारी, हफीजुद्दीन अंसारी, पिंटू राय, भोला राय, मिथिलेश राय, विजय राय, कुणाल विश्वकर्मा, नूर आलम अंसारी, अल्टू अंसारी व 40 अज्ञातों को आरोपी बनाया गया है।

प्रदीप ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि 5 सितंबर की शाम उसका छोटा भाई संतोष महली हीरापुर गांव जाने की बात कहकर घर से निकला था। रास्ते में रात करीब 8 बजे बड़कीटांड़ गांव के ग्रामीणों ने चोर कहकर उसके साथ मारपीट (Maarpit) की।

जानकारी मिलने पर बचाने प्रदीप भी बड़कीटांड़ पहुंचा, लेकिन ग्रामीणों ने उसकी एक नहीं सुनी। बाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया संतोष को अपने साथ ले गई।

Share This Article