चतरा: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के खिलाफ चतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीएसपीसी के एरिया कमांडर एवं सेकेंड सुप्रीमो आक्रमण गंझू दस्ते का मास्टरमाइंड एरिया कमांडर नाथो गंझू उर्फ भागीरथ को हथियार सहित गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सली नाथो गंझू लावालौंग थाना क्षेत्र के रतनाग टोला भुरकुडवा का निवासी है।
पकड़े गए नक्सली के पास से एक 0.315 बोर राइफल, एक अमेरिकन मेड स्प्रिंग फिल्ड एम आई सिरिज राइफल, दो किपेड मोबाइल, नक्सली पर्चा व जिंदा कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।
एसपी ऋषभ झा ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लावालौंग थाना क्षेत्र के रतनाग टोला भुरकुडवा में टीएसपीसी नक्सली नाथो गंझू उर्फ भागीरथ के घर में भारी मात्रा में अवैध हथियार, गोली और पार्टी का पर्चा रखा हुआ है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने नक्सली नाथो गंझू उर्फ भागीरथ के घर में छापेमारी अभियान चलाया। छापामारी के दौरान उक्त समान के साथ नाथो गंझू उर्फ भागीरथ को गिरफ्तार किया गया। उसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया।