Traffic system will now be implemented in Ranchi like Kolkata: रांची शहर की ट्रैफिक व्यवस्था (traffic management) को सुदृढ़ करने के लिए DGP अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई।
इस बैठक के दौरान रांची शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पुलिसकर्मियों की उपलब्धता और आवश्यकता पर जोर दिया गया। साथ ही कोलकाता महानगर की तर्ज पर रांची में Traffic जिला बनाने के प्रस्ताव पर लिये गये निर्णय की समीक्षा की गयी।
इसके अलावा कुछ अन्य शहरों जहां की यातायात व्यवस्था अनुकरणीय है। वैसे शहर में कोलकता महानगर की तर्ज पर रांची ट्रैफिक व्यवस्था (Ranchi traffic system) लागू करने का निर्णय लिया गया। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए गृह रक्षा वाहिनी से सहयोग के लिए निर्देश दिया गया।
इस संबंध में अन्य शहरों में Traffic व्यवस्था के अध्ययन के लिए अन्य राज्यों में भेजे गये गठित त्रिस्तरीय कमिटी के जरिये जानकारी दी गई। गठित त्रिस्तरीय कमिटी के के जरिये बताया गया कि सभी ट्रैफिक पोस्ट को सुविधायुक्त बनाने जिसमें दो शौचालयों (पुरुष और महिला का अलग-अलग) पानी की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं देने का प्रस्ताव रखा गया।
पोस्ट में लगभग 10 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था करने और दरवाजा और खिड़की, फॉल्स सीलिंग, इलेक्ट्रिकल फिटिंग जैसे लाइट, पंखा और एग्जॉस्ट फैन पर्याप्त संख्या में प्रस्तावित हैं।