Latehar Train Accident : शुक्रवार की रात को लातेहार जिले के कुमंडीह स्टेशन (Kumandih Station) के पास ट्रेन हादसे (Train Accident) में तीन यात्रियों के मरने की पुष्टि हुई है। करीब 10 लोग घायल बताई जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही कुमंडीह स्टेशन के पास पहुंची थी, इस दौरान किसी ने अफवाह फैला दी कि ट्रेन के इंजन में आग लग गई है।
अफवाह आग की तरह फैली और इसे सुनने के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे। इसी दौरान अचानक विपरीत दिशा से एक मालगाड़ी की चपेट में कई यात्री आ गए।
जानकारी के अनुसार तीन लोगों की मौत (Death) हुई है। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला है।
धनबाद रेल मंडल के PRO पुष्कर ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिली है। लेकिन अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि कितने लोग हताहत हुए हैं।
सूचना मिलने के बाद पहुंची रेलवे की टीम
घटना के बाद कुमंडीह रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी।
एक से डेढ़ घंटे बाद पहुंचे अधिकारियों की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में मृत लोगों को सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस से बरवाडीह रेलवे स्टेशन लाया गया।
दो घंटे तक नहीं हो सका ट्रेनों का परिचालन
कुमंडीह रेल हादसे के बाद रेलवे के सीआईसी सेक्शन में करीब दो घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। रात 9:40 बजे तक रेल परिचालन सामान्य हो गया।
इस दौरान गरीब रथ एक्सप्रेस टोरी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही जबकि अन्य ट्रेनें अन्य रेलवे स्टेशनों पर खड़ी रहीं। रेल हादसे की जांच के लिए रेलवे के हाजीपुर जीएम और धनबाद रेल मंडल के डीआरएम घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
घटना के बाद रेलवे के हाजीपुर जोन के जनसंपर्क अधिकारी ने बुलेटिन जारी किया था।