Train Traveling Alert: साउथ ईस्ट रेलवे (South East Railway) यानी दक्षिण-पूर्व रेलवे की ओर से 11 जून से ट्रेनों के Time Table को बदलने का निर्णय लिया गया है।
इसे लेकर डिप्टी चीफ ऑपरेशन मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने सर्कुलर भी जारी किया है और दक्षिण-पूर्व के सभी डिविजन को सूचना दी है।
कौन ट्रेन कब होगी रवाना
राउरकेला-हटिया ट्रेन राउरकेला (Rourkela-Hatia Train Rourkela) से सुबह 4.10 बजे, हटिया-संबलपुर एक्सप्रेस 6.05 बजे, एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस हटिया से सुबह 4.30 बजे, संबलपुर-हटिया एक्सप्रेस हटिया से शाम 6.15 बजे, हटिया-पुरी तपस्वनी एक्सप्रेस हटिया से दोपहर 3.30 बजे, हटिया-संबलपुर एक्सप्रेस हटिया से शाम 6.05 बजे, हटिया-हावड़ा क्रियायोगा ट्रेन हटिया से रात 9.30 बजे, हटिया-एरणाकुलम एक्सप्रेस हटिया (Hatia-Eranakulam Express Hatia) से शाम 6.05 बजे, संबलपुर हटिया एक्सप्रेस हटिया से सुबह 11.45 बजे, अनंतविहार-हटिया ट्रेन हटिया से रात 8.00 बजे, हटिया-हावड़ा क्रिया
योगा ट्रेन हटिया से रात 9.30 बजे, टाटा-हटिया मेमू ट्रेन हटिया से सुबह 11.00 बजे, गोड्डा-रांची ट्रेन रांची से सुबह 6.00 बजे, गोड्डा-रांची ट्रेन रांची से सुबह 4।00 बजे, हावड़ा-हटिया क्रियायोगा ट्रेन हावड़ा से रात 9.10 बजे, धनबाद-रांची ट्रेन रांची से सुबह 9.50 बजे, पुणे-हटिया ट्रेन हटिया से शाम 4.45 बजे, टाटा-हटिया ट्रेन हटिया से शाम 6.20 बजे, पुरी-हटिया तपस्वनी ट्रेन हटिया से सुबह 11.25 बजे, हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन खड़गपुर से शाम 6.45 बजे, रांची- खड़गपुर ट्रेन खड़गपुर से रात 11.20 बजे, टाटा-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन हटिया से शाम 6.20 बजे, हटिया-पुरी तपस्वनी ट्रेन हटिया से दोपहर 3.30 बजे, पुरी-हटिया तपस्वनी ट्रेन हटिया सुबह 11.25 बजे और एरणाकुलम- हटिया धरती आबा ट्रेन हटिया से दोपहर 3.20 बजे रवाना होगी।
खड़गपुर मंडल के मेदिनीपुर स्टेशन (Medinipur Station) में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा। जिस कारण ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन चार जून को निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग टाटानगर, पुरुलिया और कोटशिला होकर संचालित होगी।