रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र में एक ट्रेकर ने एक बाइक को उड़ा दिया। इस हादसे में बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
रजरप्पा थाना पोटमदगा गाँव के समीप शुक्रवार की रात कुल्ही-पोटमदगा मार्ग में गोला थाना के सेरेगातु निवासी नवीन कुमार (28 ) की मौत हो गई।
जबकि इसके दोस्त सेरेगातु पत्थलगढ़वा अनूप कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए।
रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि नवीन और अनूप होंडा बाईक (जेच 01 बीवाई 5718) से अपने गांव सेरेंगातु से कुल्ही-पोटमदगा मार्ग होते हुए मदगी गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
इसी क्रम में रात्रि करीब 11 बजे पोटमदगा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रेकर (जेएच 10 ए 5230) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में घटना स्थल पर ही नवीन की मौत हो गई। जबकि अनूप गंभीर रुप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी पर आसपास के ग्रामीण पहुँचे और घायल को एम्बुलेंस के माध्यम घायल को रांची रिम्स भेजा गया।
घटना के बाद से ट्रेकर चालक अपनी गाड़ी को घटनास्थल पर छोड़ कर फरार है।