Tribal Heritage Conclave : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) में IQAC और हेरिटेज सोसाइटी के तत्वावधान में दो दिवसीय Tribal Heritage Conclave का आयोजन 27 और 28 जुलाई को किया जायेगा।
इसमें देश के प्रतिष्ठित संस्थानों और विवि के लोग जनजातीय संस्कृति और विरासत पर प्रकाश डालेंगे।
इस संबंध में विवि के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य (Dr Tapan Kumar Shandilya) ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि हम अपनी जनजातीय संस्कृति और उसकी विरासत को सहेजें, संरक्षित करें और नयी पीढ़ी को उससे अवगत करायें।
यह दो दिवसीय ट्राइबल हेरिटेज कॉन्क्लेव उसी दिशा में एक प्रयास है, जहां देश के विषय विशेषज्ञ इतिहास, दर्शनशास्त्र, साहित्य, कला, पर्यटन और भारतीय ज्ञान प्रणाली पर आपसी विमर्श और संवाद स्थापित करेंगे, जिससे इस कॉन्क्लेव की समाप्ति के बाद कई सार्थक निष्कर्षों पर पहुंचा जा सके।
कार्यक्रम में शामिल होने वालों में डॉ धम्मरत्न, नव नालंदा महाविहार, डीम्ड विश्वविद्यालय, डॉ अनंत आशुतोष, अध्यक्ष, हेरिटेज इंडिया, प्रो संजय पासवान, पूर्व कैबिनेट मंत्री, प्रो दीनबंधु पांडेय, सदस्य, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज, डॉ आनंद वर्धन, बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली और प्रो विजय शंकर शुक्ल, बीएचयू शामिल हैं।