आदिवासी छात्र संघ करेगा झारखंड के पारा शिक्षकों का समर्थन, संगम उरांव ने…

आदिवासी छात्र संघ (Tribal Students Association) ने झारखंड के पारा शिक्षकों के समर्थन घोषणा की है।

Digital Desk

Tribal Students Union will Support Para teachers of Jharkhand: आदिवासी छात्र संघ (Tribal Students Association) ने झारखंड के पारा शिक्षकों के समर्थन घोषणा की है।

राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ के संगम उरांव ने कहा कि पारा शिक्षकों की स्थिति को लेकर जो संघर्ष चल रहा है, वह न केवल उनके अधिकारों के लिए, बल्कि पूरे शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता के लिए भी महत्वपूर्ण है। पारा शिक्षक (Mercury Teacher) हमारे शिक्षा तंत्र का अभिन्न हिस्सा हैं।

पारा शिक्षकों ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए अनेक विद्यार्थियों को शिक्षा का अधिकार उपलब्ध कराया। इन शिक्षकों को उचित मानदेय, स्थिरता और सम्मान मिलना ही चाहिए।

समस्याओं का हो तत्काल हल

उन्होंने झारखंड सरकार से अपील की है कि पारा शिक्षकों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए और उनकी सेवा शर्तों को बेहतर बनाया जाए। पारा शिक्षकों के समर्थन में उठाए गए कदम शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने और समान अवसर प्रदान करने में सहायक होंगे। राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ इस आंदोलन का पूरा समर्थन करता है।