Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता सूरज कुमार के निधन पर गुरुवार को झारखंड एडवोकेट्स एसोसिएशन के बैनर तले हाईकोर्ट के सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया।
आयोजित शोक सभा में हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने दिवंगत सूरज कुमार को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा के बाद अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखा। इस कारण सैकड़ों मामलों की सुनवाई प्रभावित रही।
हाई कोर्ट के अधिवक्ता थे सूरज कुमार
उल्लेखनीय है कि 18 फरवरी को झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता सूरज कुमार का आकस्मिक निधन हो गया था। वह हाईकोर्ट में एक केस की बहस कर कोर्ट रूम से निकलते ही बेहोश होकर गिर पड़े थे।
इसके बाद उन्हें हाईकोर्ट स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था।लेकिन स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं होता देख, आनन फानन में अधिवक्ता सूरज कुमार को पारस हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।