धनबाद में सूर्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

Digital News
2 Min Read

धनबाद: झरिया कतरास मोड़ स्थित जनता मजदूर संघ कार्यालय में मंगलवार को झरिया से चार बार विधायक रहे पूर्व विधायक व जनता मजदूर संघ के संस्थापक सूर्यदेव सिंह की 30वीं पुण्यतिथि मनाई गई।

इस अवसर पर कार्यालय में स्व. सूर्यदेव की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

कोरोना महामारी को देखते हुए पिछले वर्ष की ही तरह इस वर्ष भी बड़ी ही सादगी से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान जमसं कार्यालय में स्व. सूर्यदेव सिंह की पत्नी पूर्व विधायक कुंती देवी, पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी व भाजपा नेत्री रागिनी सिंह, सिद्धार्थ गौतम सहित परिवार के लोगों ने उनकी तस्वीर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

दोपहर में सासंद धनबाद पशुपतिनाथ सिंह, पूर्व महापौर चन्द्रशेखर अग्रवाल, विधायक निरसा अपर्णा सेन गुप्ता, विधायक धनबाद राज सिन्हा आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस अवसर पर कतरास मोड़ कार्यालय में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था।

वहीं, परिवार के सदस्यों ने पौधारोपण कर झरिया व धनबाद वासियों से भी एक-एक पौधा लगाने की अपील की।

उल्लेखनीय है कि चौदह वर्ष की उम्र में रोजगार की तलाश में ग्रामीण इलाके से निकल कर कोयलांचल पहुंचे सूर्यदेव सिंह एक ही दशक में वह लोगों के प्रिय व मदजूदों के मसीहा बन बैठे थे।

कोयलांचल की राजनीति दिल्ली की गलियों तक इनकी धमक बन चुकी थी। जिदगी में किसी से कभी भी हार नहीं मानने वाले सूर्यदेव सिंह भी अंत में जिदगी से हार गए।

15 जून 1991 को हृदयगति रुक जाने से मजदूरों के मसीहा सभी को छोड़ कर चल बसे थे।

Share This Article