देवघर में वीर शहीदों को दी गई श्रद्धाजंलि

Digital News
1 Min Read

देवघर: शहादत दिवस के अवसर पर आज शहीद स्थल रोहिणी में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा शहीद सलामत अली, अमानत अली एवं शेख हारून को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस दौरान उपायुक्त ने झंडोत्तलन कर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

इसके उपरांत उपायुक्त द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए आदर पूर्वक शाॅल देकर सम्मानित किया गया।

शहादत दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए शहीदों की कुर्बानियों से हम सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

सबसे महत्वपूर्ण अन्याय के खिलाफ आवाज, नारी की रक्षा के लिए संकल्प, अज्ञानता मिटाने की दिशा में अपना योगदान देकर सही अर्थों में महान शहीदों को श्रद्धांजलि होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article