कर्ज से परेशान होकर अंधेड़ ने जहर खा कर दे दी जान, क्रशर चलाने का करते थे काम

कर्ज से परेशान छतरपुर के केरकीकला के स्थायी निवासी और वर्तमान में छतरपुर-सरइडीह रोड में रहने वाले रमेश गुप्ता (52) ने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Central Desk
1 Min Read

Chhatarpur Suicide Case : कर्ज से परेशान छतरपुर के केरकीकला के स्थायी निवासी और वर्तमान में छतरपुर-सरइडीह रोड में रहने वाले रमेश गुप्ता (52) ने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

रमेश गुप्ता पहले Crusher चलाते थे। फिलवक्त उन्होंने टिपर गाड़ी रखी थी और उसी से छर्री ढोया करते थे। गाड़ी लोन पर रहने के कारण बकाया राशि काफी बढ गयी थी। फाइनेंस वाले जल्द भुगतान करने के लिए दबाव बना रहे थे।

इस बीच उनके बेटे से किसी मामले में झड़प हुई, जिससे परेशान होकर उसने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। जब उसकी हालत खराब हुई तो पहले अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए MRMCH मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया। MRMCH में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि उसपर 15-20 लाख कर्ज था।

Share This Article