Truck hits Ramgarh car : रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के फोरलेन सड़क पर दिगवार ओवरब्रिज (Digwar Overbridge) के निकट कार ट्रक की टक्कर में एक महिला की मौके हो गई।
घटना रविवार की देर रात की है, जहां अमृता ठाकुर पति सत्य प्रियदर्शी ठाकुर कार ( BR06CJ7206) पर सवार होकर समस्तीपुर से रांची की ओर जा रहे थे।
इस दौरान Digwar Overbridge के निकट ट्रक (जेएच 02 टी 8597) से कार की जोरदार टक्कर हो गई। घटना में कार में सवार अमृता ठाकुर कार से निकलकर ट्रक के अगले पहिए के नीचे जा गिरी, जिससे ट्रक के पहिए के नीचे दबने से अमृत की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि कर पर सवार अन्य लोग बाल बाल बच गए। घटना की सूचना पाकर सोमवार को पहुंची OP Police ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। साथ ही महिला के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया।