गिरिडीह से बंगाल जा रहा मवेशी लदा ट्रक जब्त, चालक फरार

देवरी थाना (Deori Police station) पुलिस ने शनिवार को वाहन जांच अभियान के दौरान सुखलजोरिया मोड़ पर मवेशी लोड मालवाहक गाड़ी को जब्त किया। वहीं चालकर फरार होने में सफल रहा।

Central Desk
1 Min Read

Truck Loaded with Cattle Going from Giridih to Bengal seized: देवरी थाना (Deori Police station) पुलिस ने शनिवार को वाहन जांच अभियान के दौरान सुखलजोरिया मोड़ पर मवेशी लोड मालवाहक गाड़ी को जब्त किया। वहीं चालकर फरार होने में सफल रहा।

मवेशी लोड ट्रक बिहार के जमुई के चकाई की और से देवरी की और आ रहा था।

Police को देखने के बाद ट्रक चालक कुछ दूर पहुंचते ही ट्रक को खड़ा कर फरार हो गया। लेकिन ट्रक में 26 दूधारु गोवंश के साथ दो बैल भी थे और गौवंश तस्कर कू्ररता के साथ उसे Truck में लोडकर तस्करी के लिए बंगाल पहुंचाने के प्रयास में थे। इस दौरान देवरी पुलिस ने ट्रक से सारे मवेशियों को मुक्त कराकर गौशाला भेज दिया।

Share This Article