टमाटर लदा ट्रक पलटा, सड़क पर बिखरे टमाटर को लूटने के लिए मची होड़

हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के दनुवा घाटी (Danuva Valley) स्थित महानेटाड के समीप टमाटर लदा एक Truck अनियंत्रित होकर पलट गया।

Digital Desk
1 Min Read

Hazaribagh Road Accident : हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के दनुवा घाटी (Danuva Valley) स्थित महानेटाड के समीप टमाटर लदा एक Truck अनियंत्रित होकर पलट गया।

जिससे Truck में लोड सभी टमाटर सड़क पर बिखर गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों की टमाटर लूटने के लिए होड़ मच गई। हालांकि हादसे में चालक और उपचालक को हल्की चोटें लगी है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रक उत्तर प्रदेश के अमरोहा से कोलकाता जा रहा था। इसी क्रम में जैसे ट्रक दनुवा घाटी पहुंचा, अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।

Truck में लाखों रुपये का टमाटर लदा हुआ था। लेकिन टमाटर के गिरते ही आधे से अधिक टमाटर ग्रामीण उठा ले गए। चालक की मानें तो ट्रक में सिर्फ 20 कैरेट टमाटर ही बचा है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply