धनबाद में मांग को लेकर ट्रक मालिकों की रही हड़ताल

Digital News
1 Min Read

धनबाद: धनबाद के धनसार थाना स्थित फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के गोदाम में ढुलाई करने वाले ट्रक चालकों ने सोमवार को हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी।

इस संबंध में ट्रक मालिकों व चालकों ने बताया कि डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी की वजह उन लोगों ने रेलवे रेक अनलोडिंग ठेकेदार से ट्रकों के किराया भुगतान में बढ़ोतरी की मांग की थी परंतु ठेकेदार संजय सिंह उनके किसी बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि ऐसे में डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के अनुरूप किराया में बढ़ोतरी नहीं की जाती है तो वह लोग हड़ताल पर बने रहेंगे।

मालूम हो कि बरमसिया स्थित रेलवे गोदाम से ट्रक के माध्यम से अनाज की ढुलाई फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के गोदाम में की जाती है।

जहां से ट्रकों के माध्यम से ही जिले के सभी प्रखंडों में स्थित एफसीआई गोदाम में अनाज भेजा जाता हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article