रामगढ़ में ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, चालक गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को सीमेंट रहते एक ट्रक ने एक स्कूटी सवार को रौंद दिया। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 23 पर कोठार महतो पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में स्कूटी सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान जरियो गांव निवासी अहमद अंसारी के रूप में हुई है। इस घटना के बाद ट्रक चालक ने गाड़ी को लेकर भागने की कोशिश की।

पुलिस के साथ मृतक के परिजनों ने उसका पीछा किया और उसे शहर के शनिचरा बाजार के पास पकड़ लिया।

इस मामले की पुष्टि करते हुए सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार साहू ने बताया कि सीमेंट लदा हुआ ट्रक जेएच 13 सी 212 9 बोकारो की तरफ से रामगढ़ आ रहा था।

इसी दौरान महतो पेट्रोल पंप के पास उसने स्कूटी सवार जरियों गांव निवासी अहमद अंसारी को जोरदार टक्कर मार दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस के अनुसार ट्रक चालक और खलासी दोनों ही शराब के नशे में धुत थे। उन सभी को पकड़ कर थाने लाया गया है।

Share This Article