कोडरमा घाटी में ट्रक, टेलर और बस आपस में टकराई

Central Desk
1 Min Read

Tailor and Bus Collided in Koderma valley : कोडरमा (Koderma ) जिले के कोडरमा थाना अंतर्गत कोडरमा घाटी (Koderma valley) में शनिवार की सुबह तीन वाहनों में टक्कर हो गई।

ट्रक, टेलर और बस के बीच हुई इस दुर्घटना में चालक और बस पर सवार लोग बाल बल बच गए।

जानकारी के अनुसार कोडरमा घाटी (Koderma valley) के नौवां माइल के पास पहले से एक ब्रेक डाउन ट्रक सड़क पर खड़ी थी। इसी दौरान कोडरमा की तरफ से आ रही Trailer Vehicle ने पीछे से ब्रेक डाउन ट्रक में टक्कर मार दिया।

इसके बाद ट्रेलर के पीछे चल रही बस की टक्कर ट्रेलर से हो गई। बस कोलकाता से बिहार जा रही थी। इसकी सूचना Koderma Police को मिलने के बाद पुलिस पहुंच कर रोड से सभी गाड़ी को क्रेन की मदद से किनारे कराया गया और यातायात को सामान्य किया गया।

Share This Article