दुमका: हंसडीहा पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के मुस्लिम मुहल्ला निवासी मो रकीब अंसारी और पगवारा गांव निवासी प्रफुल्ल कुमार है।
प्रेसवार्ता में इंस्पेक्टर संजय सुमन एवं थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि पिछले दिनों हंसडीहा-गोड्डा मुख्य मार्ग स्थित हटिया जाने वाला चौक पर मोबाईल रिपयरिंग, चाय नास्ता और साईकिल दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना अंजाम देते हुए पैसे की चोरी कर ली गई थी।
मामले में पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गई थी।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस चोरी की घटना में प्रयुक्त हथोड़ी, चोरी किए गए 2514 रूपये और पांच मोबाईल बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी है।