रांची में सब्जी व्यवसायी से 2.42 लाख लूट मामले में दो गिरफ्तार

रांची के सुखदेवनगर थाना (Sukhdevnagar Police station) क्षेत्र के माउंट मोटर गली में सब्जी कारोबारी से दो लाख 42 हजार लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

Digital Desk
1 Min Read
1 Min Read

Robbery of Rs 2.42 lakh from Vegetable Businessman in Ranchi: रांची के सुखदेवनगर थाना (Sukhdevnagar Police station) क्षेत्र के माउंट मोटर गली में सब्जी कारोबारी से दो लाख 42 हजार लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में राहुल बड़ाईक और बॉबी लोहरा शामिल है। दोनों सुखदेव नगर थाना (Sukhdev Nagar Police Station) क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से Police ने लूट में इस्तेमाल किया गया स्कूटी और आठ हजार 500 रुपये नगद बरामद किए हैं।

SSP चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया कि 13 अगस्त को सब्जी व्यवसायी से 2,42,000 रुपया को स्कुटी पर सवार दो अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा माउन्ट मोटर गली के पास लूट लिया गया था।

इसके बाद इस संबंध में बंशी कुमार ने सुखदेवनगर थाना में मामला दर्ज कराया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक दुसरू बान सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।

Share This Article