Xtreme BAR में DJ संदीप उर्फ सैंडी हत्याकांड मामले में दो गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Two Arrested in DJ Sandeep Murder Case: रांची चुटिया थाना क्षेत्र में Xtreme BAR में DJ संदीप उर्फ सैंडी के हत्या (Murder) मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार लोगों में लालपुर के वर्द्धमान कंपाउंड निवासी दिवाकर उपाध्याय उर्फ देवा और बोकारो निवासी प्रकाश शामिल है। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

वहीं दूसरी ओर DJ संदीप उर्फ सैंडी के हत्या मामले के मुख्य आरोपित अभिषेक सिंह उर्फ विक्की सिंह को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

इसी आधार पर लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है। अभिषेक को लालपुर थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 26 मई की देर रात चुटिया थाना क्षेत्र में Extreme Sports Bar & Grill में खाने- पीने के दौरान बार के बाउंसर और कुछ लोगों के बीच मारपीट की घटना हुई थी।

इस दौरान बार के बाउंसर ने उन लोगों को जमकर पीटा था। मारपीट की घटना की सूचना चुटिया थाना को मिलने पर थाना के पदाधिकारी बार में पहुंचे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article