बोकारो: झारखंड में बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र से रविवार को एक युवक के कथित अपहरण के मामले में पुलिस ने उसके मौसेरे भाई समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बेरमो के पुलिस उपाधीक्षक सतीश चंद्र झा ने आज यहां बताया कि आमतर गांव निवासी आनंद कुमार नायक अपने मौसेरा भाई विवेकानंद भारती को एक अन्य सहयोगी विवेक गंझू के साथ मिलकर अपने मौसा से मोटी राशि वसूलने के लिए अपहरण कराया और स्वयं का भी अपहरण करने का नाटक रचा था ।
उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक बाबत एक टीम गठित कर जांच की और आरोपियों के मोबाइल ट्रेसिंग कर इस कांड का उद्भेदन किया ।
इस मामले में आनंद कुमार नायक और विवेक गंजू को गिरफ्तार किया गया है।
श्री झा ने बताया कि अपहृत के पिता ने जरीडीह थाना में सात जून को एक मुकदमा दर्ज कराया गया जिसमें बताया गया कि उसके पुत्र आनंद कुमार नायक और विवेकानंद भारती का अपहरण अज्ञात अपराध कर्मियों ने रविवार की शाम कर लिया है।