गढ़वा: झारखंड में गढ़वा जिले के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को देसी शराब के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी संजय कुमार ने आज यहां बताया कि तिलदाग गांव में अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से करीब 150 बोतल शराब जब्त की गयी है। लॉकडाउन की वजह से दो बजे दुकान बंद होने के कारण आरोपित अपने घर से शराब की बिक्री करते थे।
श्री कुमार ने बताया कि आरोपी तिलदाग गांव निवासी रविंद्र जायसवाल के पुत्र विमलेश कुमार और कमलेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।