Two Arrested with Ganja from Hatia Station: उड़ीसा के संबलपुर से बिहार ले जा रहे गांजा का खेप हटिया स्टेशन (Hatia Station) पर पकड़ा गया है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने 19.40 लाख कीमत के 19.4 किग्रा गांजा के साथ दो आरोपिताें को हटिया स्टेशन से गिरफ्तार किया है।
RPF हटिया के उपनिरीक्षक सूरज राजवंशी ने रविवार को बताया कि हटिया RPF ने ऑपरेशन नार्कोस के तहत चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म 3 से दोनों को पकड़ा है। आरोपित में विनोद राम ओर दशरथ गुप्ता का नाम शामिल है। दोनों पश्चिम चंपारण के रुपही टांड का रहने वाला है।
आराेपिताें ने बताया कि वे इसे संबलपुर उड़ीसा से लेकर हटिया पहुंचे उक्त गांजा को अपने निजी लाभ के लिए ऊंची कीमत पर बिहार में बेचा जाना था। दोनों आरोपित को आगे की कार्रवाई के लिए हटिया GRP को सौंप दिया गया है।