सिमडेगा में चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

सिमडेगा: कुरडेग पुलिस टीम ने चोरी के आरोप में दो चाेर को गिरफ्तार किया है।

एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि 13 जून को कुरडेग थाना माईकल किंडों चौंक स्थित तनु छोटी मोबाईल दूकान से अज्ञात चोरों ने शटर का ताला काटकर दुकान में रखे मोबाईल, बैट्री, मेमोरी कार्ड, टार्च एवं अन्य सामानों की चोरी कर ली थी।

चोरी की घटना को लेकर दुकान के मालिक ने कुरडेग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था।

जांच के बाद पुलिस ने कांड में संलिप्त चोरी के दो आरोपित विकास बाड़ा व मंसित कुजूर को परकला से गिरफ्तार किया।

इनके पास से पुलिस ने तीन मोबाईल, तीन, बैट्री, तीन टार्च, दोएयर फोन, चार, मेमोरी कार्ड- छह, चार्जर – तीन, डाटा केबल-एक बरामद किया गया।
4

- Advertisement -
sikkim-ad

एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि बरामद किये गये सामानों की कीमत करीब दस हजार रूपये हैं।

Share This Article