झारखंड में आपदा को अवसर बनाने में जुटे लोगों में हुई झड़प, जमकर चले लात घूंसे

News Aroma Media

दुमका: कोरोना संक्रमणकाल में लोग आपदा को अवसर बनाने में जुटे है। ऐसा ही मामला बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के मोदी कटरा में घटा।

जहां लॉकडाउन में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए दो दुकानदारों में हिंसक झड़प भी हो गई।

जिसमें मोबाईल रिपरिंग करने वाले एक दुकानदार संजय कुमार मोदी को गंभीर चोट आयी है।

दुकानदार संजय मोदी ने बगल के मोबाईल दुकानदार अनिल साहू पर मारपीट का आरोप लगाया।

मारपीट संजय मोदी के दुकान के आगे बोर्ड लगाने को लेकर हुआ।

गंभीर अवस्था में फुलो-झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में भर्ती करवाया गया। जहां नगर थाना पुलिस फर्द बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

 नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि दुकान के आगे बोर्ड लगाने को लेकर विवाद हुआ है।

इधर पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के दो दुकानें शटर के अंदर ग्राहकों से समानों की बिक्री कर रही है।

मौके पर पुलिस पहुंची भी, लेकिन दो घंटे तक पुलिस इंतजार करती रही। पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा।

मामले में पुलिस ने बताया कि गलत सूचना दी गई थी।

पुलिस अस्पताल के इंजुरी रिपोर्ट के आधार लॉकडाउन उल्लंघन समेत मारपीट को लेकर विधिसम्मत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।