गुमला: टोटो गांव स्थित इंट भट्ठे के निकट रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से आम चुन रहे दो बच्चों की मौत हो गई।
मृतकों में चितरी डारूगांव थाना सेन्हा जिला लोहरदगा के रहने वाले मो. सतार अंसारी के पुत्र मो. साहिद अंसारी (7 ) और ग्राम पहाड़ पनारी थाना गुमला निवासी मदन सिंह के पुत्र गोपी सिंह (7) हैं।
जानकारी के अनुसार मो. सतार अंसारी व मदन सिंह टोटो स्थित बबुआ के इंट भट्ठे में पथेरा का काम करते हैं। ये लोग सपरिवार वहीं रहते हैं।
रविवार शाम को दोनों बच्चे मो साहिद अंसारी और गोपी सिंह इंट भट्ठे के समीप आम पेड़ के नीचे आम चुन रहे थे। तभी जोरदार बारिश होने लगी।
दोनों बच्चे बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे आ गए। तभी जोरदार आवाज के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आने से दोनों बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।