Cyber Fraud : जमशेदपुर (Jamshedpur) के गोलमुरी से गिरफ्तार सात साइबर ठगों (Cyber Thugs) के गिरोह के सरगना दो कंप्यूटर इंजीनियर (Computer Engineer) हैं।
वे रात में विदेश (Foreign) में रहने वालों को अपने जाल में फंसाते थे। इसमें अमरीक सिंह नामक कंप्यूटर इंजीनियर ऐसा था, जो विदेश के लोगों का डाटा उपलब्ध कराता था।
सभी आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया गया। यह जान कारी SSP किशोर कौशल ने दी है।
गिरफ्तार आरोपियों में गोलमुरी टुइलाडुंगरी निवासी अमरीक सिंह उर्फ रिंकू, कोलकाता दत्ता लेन निवासी विवेक गुप्ता, कोलकाता बगोई पाड़ा निवासी तनुप दास, हावड़ा निवासी गौरव चौधरी, मनीष चौधरी, संदीप कुमार राम और प्रवीण चौधरी शामिल हैं।
दो पुलिस गिरफ्त से बाहर
गिरोह का मुख्य सरगना टेल्को घड़ी पार्क के पास रहने वाला कंप्यूटर इंजीनियर सौरभ कुमार सिन्हा और साइबर क्राइम (Cyber Crime) के लिए जगह उपलब्ध कराने वाला रमीज रजा खान पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए छापेमारी (Raid) कर रही है।
इस प्रकार फंसाते थे लोगों को
रोज शाम 7 बजे से काम शुरू कर दिया जाता था और यह काम सुबह 7 बजे तक चलता था। अमरीक सिंह विदेशियों का डाटा उपलब्ध कराता था।
लोगों से इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से संपर्क कर उन्हें फंसाकर रिमोट कंट्रोल ऐप से लोगों का मोबाइल क्लोन कर लेते थे।
इसके अलावा क्रिप्टो करेंसी और वेस्टर्न यूनियन मनी ग्राम के माध्यम से भी लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता था।
आरोपियों से बरामद सामान
पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 13 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 7 लैपटॉप चार्जर, 1 स्वाइप मशीन और 13 एटीएम कार्ड जब्त किए हैं।
इसके अलावा कई ऐसे दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं, जिनके जरिए रुपयों की निकासी व ट्रांसफर करने का उसमें विवरण है।