Cyber Criminal: गिरिडीह पुलिस ने सोमवार को दाे साइबर अपराधियाें काे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बताया गया कि जिला मुख्यालय के मुफ्फसिल थाना इलाके के पपरवाटांड के एक घर से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अपराधियों मे संतोष मंडल और तुलसी मंडल शामिल है।
दोनों अपराधी अहिलयापुर थाना इलाके के चिकसोरिया गांव के रहने वाले है।
पपरवाटांड मे एक घर को किराये पर लेकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे थे।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल के साथ फर्जी सिम कार्ड भी बरामद किया गया।
इस बाबत साइबर DSP आबिद खान ने बताया कि संतोष मंडल पहले भी जेल जा चुका है।
जेल से निकलने के बाद संतोष अपने साथी तुलसी के साथ मिलकर अलग अलग बेंको का फर्जी लिंक भेज कर ख़ाताधारको को ठगता था।