रांची : केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान (CIP), रांची में छात्रों, प्रशिक्षुओं और शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाना संपन्न हो गया। बुधवार को कार्यशाला के दूसरे दिन शोध और लेखन विषय पर व्याख्यान हुए।
कार्यशाला को केरल से इंडियन जर्नल ऑफ साइकोलॉजिकल मेडिसिन के संपादक डॉ शाहुल अमीन और केएमसी, मणिपाल से मनोचिकित्सा के प्रोफेसर डॉ समीर कुमार प्रहराज ने संबोधित किया।
कार्यशाला में 120 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया
कार्यशाला का उद्घाटन CIP के निदेशक डॉ बासुदेव दास (Dr. Basudev Das) ने किया। उन्होंने मनोचिकित्सा और सामाजिक विज्ञान में शोध तथा अकादमिक पत्र लिखने के महत्व पर जोर दिया।
प्रतिभागियों ने दो दिनों के दौरान मुख्य वक्ताओं ने अनुसंधान, शोध और लेखन के विभिन्न वैज्ञानिक पहलुओं और अभ्यासों को व्यावहारिक तरीके से सीखा।
कार्यशाला (Workshop) में विभिन्न संकायों के छात्रों, प्रशिक्षु, और शिक्षकों के अलावा प्रतिदिन 120 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।