वज्रपात की चपेट में आने से दो की मौत तीन की हालत गंभीर

चाईबासा जिले के कुमारडूंगी में वज्रपात (Thunderclap) की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Central Desk
1 Min Read

Two Died after Being hit by Lightning : चाईबासा जिले के कुमारडूंगी में वज्रपात (Thunderclap) की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मृतकों में कुमारडूंगी के अंधारी टोला तिरियासाइ गांव निवासी 17 वर्षीय उचुबा तिरिया और हाटगमहरिया (Hatgamhariya) के दूधजोड़ी गांव निवासी 30 वर्षीय मधुसूदन गागराइ शामिल है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में मूसलाधार बारिश (Torrential Rain) के बीच बिजली कड़क रही थी। इस दौरान उक्त चारों अपने-अपने खेत से निकाल कर एक जगह पर बैठे गए ।

इस दौरान अचानक बिजली गिर गई ,जिससे चपेट में सभी आ गए। जिसके बाद चारों को घटना स्थल से उठाकर कुमारडूगी अस्पताल (Kumardugi Hospital) ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उचुबा तिरिया को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीनो का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है।

Share This Article