चतरा में सांप के काटने से दो की मौत

चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत राहम में सर्पदंश से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में नानी और नाती हैं। दोनों शवों का शुक्रवार को Sadar Hospital में पोस्टमार्टम कराया गया।

Digital Desk
1 Min Read

Two died due to snake bite in Chatra : चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत राहम में सर्पदंश से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में नानी और नाती हैं। दोनों शवों का शुक्रवार को Sadar Hospital में पोस्टमार्टम कराया गया।

बताया गया है कि राहम के कपरफुटा निवासी स्व. राजेन्द्र उरांव की पत्नी बसंती देवी व उनके चार वर्षीय नाती सुशांत उरांव रात फर्श पर सोये थे।

एक जहरीले सांप ने दोनों को डंस लिया। दोनों को गंभीर स्थिति में Tandwa Hospital लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। राहम निवासी व पंचायत समिति संघ के जिला अध्यक्ष विकास पांडेय ने आपदा प्रबंधन मद से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

Share This Article