Two Friends Lost their lives in a Train Accident : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में हुई रेल दुर्घटना (Train Accident) में जिन दो लोगों की मौत हुई है अब उनकी पहचान हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन हादसे में मृत दोनों युवक राउरकेला के Railway Colony के रहने वाले थे।
मृतकों में शामिल 37 वर्षीय अजीत कुमार सामल उर्फ लुभ्भा व 27 वर्षीय पी विकास राव दोनों आपस में अच्छे दोस्त थे। पी विकास राव जमशेदपुर स्थित एक स्पा में मैनेजर के पद पर काम करता था। वहीं उसका दोस्त अजीत कुमार सामल विभिन्न प्रकार के सामानों को लाकर बेचा करता था।
हादसे के वक्त शौचालय के पास बैठे थे दोनों दोस्त
मिली जानकारी के अनुसार काम के सिलसिले से ही अजीत कुमार सामल अपने दोस्त पी विकास राव के पास गया था और दोनों दोस्त हावड़ा-मुंबई मेल (Howrah-Mumbai Mail) में टाटानगर से राउरकेला के लिए यात्रा कर रहे थे। दोनों ट्रेन के AC कोच संख्या बी-4 में सवार थे। जिस वक्त घटना घटी उस वक्त दोनों ट्रेन के कोच में शौचालय के समीप बैठे थे।
घटना के दौरान ट्रेन की एक बोगी दूसरे बोगी पर चढ़ जाने के कारण दोनों बुरी तरह दब गये। जिससे दोनों के सिर व शरीर में गंभीर चोटें लगने से दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद किसी तरह Train के कोच को काटकर दोनों का शव बाहर निकाला गया था।
घटना की सूचना मिलते ही राउरकेला के रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में मातम का माहौल हो गया।
दुर्घटना में मरने वाले दोनों दोस्त के शव को पहले चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल (Railway Hospital) लाया गया। जहां दोनों के शव को शीतगृह में रखा गया था। इसके बाद परिजनों के आने पर चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव (Dead Body) परिजनों को सौंप दिया गया।