पलामू में कुआं से दो बच्चियों की मिली लाश, मां गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

मेदिनीनगर: छत्तरपुर थाना क्षेत्र के कंचानपुर गांव के एक कुंए से रविवार को दो बच्चियों का शव बरामद हुआ।

शव कुएं तैरता देख गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर बच्चियों का शव कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी चुकी है।

इस मामले में छत्तरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार के अनुसार दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस घटना में आरोपी मां अनिता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारी के अनुसार मृतक बच्चियों में की पहचान सोनम कुमारी (7) और परी कुमारी (5) के रूप में हुई है।

बच्चियों के पिता अर्जुन देव ने दूसरी शादी कर ली थी। दोनों बच्चियां अपने मामा के घर रह रहीं थी।

ग्रामीणों के अनुसार पति के दूसरी शादी से नाराज़ होकर पहली पत्नी अनिता देवी ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर शनिवार की रात अपनी दो बेटियों को कुंए में धकेल दिया।

Share This Article