Two Human Smugglers arrested from Ranchi railway station : रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi railway station) से शुक्रवार को रेल पुलिस ने दो मानव तस्करों (Human Smugglers) को गिरफ्तार किया।
इस दौरान एक नाबालिग लड़की का भी रेस्क्यू किया गया। लड़की को बेहतर नौकरी का लालच देकर दोनों तस्कर उसे लातेहार से चेन्नई ले जा रहे थे।
मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर दिगंजय शर्मा ने बताया कि मेरी सहेली टीम को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति नाबालिग लड़की के साथ स्टेशन पर घूमते देखे गए हैं।
बातचीत के दौरान दोनों नाबालिग को बेहतर नौकरी दिलाने की बात कर रहे थे। जिसके बाद सटीक सूचना पर इंस्पेक्टर दिगंजय शर्मा ने RPF की मेरी सहेली टीम के साथ स्टेशन पर दोनों तस्करों की तलाश शुरू की और उन्हें धर दबोचा।
नाबालिग को मुक्त कराने के बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में प्रेमाश्रय भेज दिया गया है। वहीं गिरफ्तार दोनों तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।