CUJ छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास मामले में दो और आरोपी छात्र किए गए निलंबित, अब..

News Update
1 Min Read

Attempt to Rape CUJ Student Case: केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (CUJ) की एक छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश के मामले (CUJ Student Rape Case) में विवि प्रशासन ने दो और आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया है। विवि प्रशासन ने जांच कमेटी की अनुशंसा पर छात्र पीयूष और रंजीत को शुक्रवार को निलंबित किया।

चीनी भाषा के सेमेस्टर- 3 के स्टूडेंट

शुक्रवार को निलंबित दोनों छात्र विवि में चीनी भाषा के सेमेस्टर-3 के विद्यार्थी हैं। वहीं, पूर्व में निलंबित आरोपी छात्र शिवम यादव (Shivam Yadav) बिहार के सांसद का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है। इन सभी छात्रों को छात्रावास और शैक्षणिक निलंबन के तहत रखा गया है।

बता दें कि इसी माह 4 दिसंबर को विश्वविद्यालय के चेड़ी-मनातू कैंपस (Chedi-Manatu Campus) के बाहर इस दुष्कर्म के प्रयास की घटना घटी थी। पीड़त छात्रा ने 5 दिसंबर को ईमेल के जरिए इसकी शिकायत विवि प्रशासन से की थी।

इसमें छात्रा ने आरोप लगाया था कि चार छात्रों ने उसके साथ दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न (Rape and Sexual Harassment) का प्रयास किया। इस मामले में कांके थाने में FIR भी दर्ज हुई है।

Share This Article