झारखंड

गिरिडीह में हुए सड़क हादसे में बच्ची सहित दाे की मौत

Two People Including a Girl Died in a Road accident in Giridih : गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना (Bhelwaghati police station) इलाके के चिलखारी गांव में गुरुवार को बाइक के टक्कर से एक बच्ची समेत दो महिलाओं की मौत हो गई ।

इस हादसे मै गभीर रूप घायल बाईक सवार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

बताया गया कि तिसरी के लालधारी राय अपनी दस वर्षीय बहन को लेकर जमुई जा रहे थे। इसी दौरान महकोलवा गांव मे सौच के लिए जा रही महिला प्यारी देवी (65 ) वाईक की चपेट में आ गई, जिसकी मौत मौके पर ही हो गई ।

इस घटना मे घायल हुई बाईक सवार की बहन काजल कुमारी ( 10 ) की भी अस्पताल ले जाने के क्रम मौत हो गई । घटना के बाद तिसरी थाना पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए Giridih भेज दिया ।घटना के बाबत बताया गया कि काफी तेज गति से बाईक चलाने की वजह से संतुलन गड़बड़ाने के कारण उक्त हादसा हुआ ।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker