Giridih Crime News: चोरी की 15 बाइकों के साथ गिरिडीह के पचम्बा थाना पुलिस ने इंटरस्टेट बाइक चोर गिरोह के शातिर अभिषेक कुमार बरनवाल ( शस्त्रीनगर गिरिडीह) को गिरफ्तार कर लिया है।
SP डॉक्टर बिमल कुमार,डीएसपी कोसर अली ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कि अभिषेक बरनवाल ने जमुई के लाला पासवान के साथ गिरिडीह में शहर और मुफ्फसिल तथा पचम्बा थाना इलाके दो पहिया गाड़ियों के चोरी करने की योजना बनायी।
करीब चार माह में इसने अलग-अलग दिनों में करीब 20 से अधिक बाइक कि चोरी कर लिया।
वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने दबोचा
एसपी ने बताया कि फिलहाल अभिषेक बरनवाल का साथी लाला पासवान फ़रार है।
अभिषेक को वाहन जांच अभियान के दौरान एक चोरी कि गाडी के साथ दबोचा गया। पूछताछ के दौरान सामने आया कि अब तक जितनी गाड़ियों को उसने चुराया है वो इसने अकेले किया है।
अभिषेक से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर शास्त्री नगर के घर से करीब चार चोरी के बाइक को बरामद गईं।
इसी प्रकार अलग अलग इलाकों से चोरी की 15 बाइकें बरामद हुई हैं।