Giridih’s Usri Fall Two Students Drowning : गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना (Mofussil Police station) क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर स्थित उसरी फॉल में नहाने के दौरान रविवार को देवघर के दो युवकों की डूबने से मौत हो गई।
मृतकों की पहचान पवन कुमार और दीपक कुमार के रूप में की गई है।
घटना के बारे में बताया गया कि पवन और दीपक दोनों नहाने के लिए फॉल में उतरे थे। नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए और बाहर नहीं आ सके।
इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य युवकों ने हंगामा किया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों को झरने से बाहर निकाला और Sadar Hospital पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।