Two Suspect Arrest for Demanding Extortion : केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और रांची के सांसद Sanjay Seth से 50 लाख की रंगदारी (Extortion) मांगने के मामले में रांची पुलिस ने कांके (Kanke) इलाके से 2 संदिग्धों को हिरासत (Arrest) में लिया है। फिलहाल दोनों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार धमकी भरा मैसेज Ranchi के कांके स्थित होचर से आया था। इस बात की जानकारी होते ही तुरंत दिल्ली पुलिस की एक टीम रांची पहुंची।
झारखंड ATS और रांची पुलिस के साथ मिलकर शनिवार को संदिग्धों की धर-पकड़ शुरू की गई। इसी दौरान कांके इलाके से 2 लोगों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और हर बिंदु की जांच की जा रही है।
झारखंड के DGP Anurag Gupta ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।
संजय सेठ के फोन पर आया था धमकी भरा मैसेज
बताते चलें एक दिन पहले ही संजय सेठ के फोन पर एक धमकी भरा मैसेज आया था। जिसमें उनसे 50 लाख रुपये की मांग की गई थी और पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया था।
इसके बाद संजय सेठ ने दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी और दिल्ली के DSP ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए मामले की जांच शुरू की।