दुमका में शराब की दो हजार पेटियां जब्त, पांच गिरफ्तार

Digital News
2 Min Read

दुमका: उत्पाद विभाग और मसलिया पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त की है।

एक कंटेनर और ट्रक पर लदी दो हजार शराब की पेटी जब्त करते हुए चालक व खलासी समेत पांच को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपित उत्तर प्रदेश के है।

इस बावत एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि दो वाहनों पर लदी शराब जब्त करते हुए पुलिस पांच को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफल हुई है।

शराब माफिया इन शराब को बिहार में खपाने के फिराक में थे। शराब अरुणाचल प्रदेश से बिहार ले जाया जा रहा है।

पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब बनाने के स्प्रीट और शराब जब्त की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अवैध शराब के कारोबार में बिहार, झारखंड, पंजाब समेत बंगाल के माफिया की संलिप्तता उजागर हो रही है।

जल्द ही इस अवैध धंधे से जुड़े लोगों का पुलिस पर्दाफाश करते हुए माफियाओं की गिरफ्तारी करने में पुलिस सफल होगी।

गिरफ्तार आरोपितों में यूपी के रामपुर जिला के सिविल लेन थाना पहाड़ी गेट मुहल्ला निवासी चालक तमसीन और सहचालक आजम है।

वहीं, मुराबाद जिला के मैनाढ़ेर थाना क्षेत्र के कुरी बरैठा गांव निवासी चालक गुलाम जिलानी और सहचालक मोहम्मद वारीश है।

संबल जिला के असमौली थाना क्षेत्र के ढ़ाकाशहीद गांव निवासी सहचालक फिरोज आलम है। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी, मुख्यालय विजय कुमार के नेतृत्व में मिली है।

उत्पाद अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि करीब 80 से 90 लाख की शराब की कीमत आंकी गई है।

अरुणालचल प्रदेश से कम कीमत से शराब उपलब्ध होती है। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के माफियाओं से तार जुड़ने की संभावना जताया है।

Share This Article