दुमका में यहां दो महिलाओं ने की खुदकुशी

Digital News
2 Min Read

दुमका: जिले के दो थाना क्षेत्रों में पारिवारिक विवाद में दो महिलाओं ने आत्महत्या कर लिया। पहला मामला जरमुंडी थाना क्षेत्र के ताराटीकर गांव का है।

यहां त्रिलोकी तत्वा की 25 वर्षीय पुत्री कविता देवी ने गुरुवार की रात फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

शुक्रवार को पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मेडिकल कालेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पति के बयान पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि कविता देवी की शादी जरमुंडी थाना क्षेत्र के हथनंगा गांव निवासी अजय तत्वा के साथ पांच वर्ष पूर्व हुई थी, जिससे एक तीन वर्ष का बेटा भी है।

रात में घरेलू कलह की वजह से परेशान होेकर घर में ही फंदा लगाकर जान दे दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूछताछ में पता चला है कि कुछ दिन पूर्व पति पत्नी में किसी बात को लेकर काफी कहासुनी हुई थी। इसको लेकर महिला काफी तनाव में थी।

रात में फिर कहासुनी होने पर खुदकुशी कर ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ और बताया जा सकता है।

इधर, काठीकुंड थाना क्षेत्र के करणपुरा गांव के मर्शिला सोरेन (45) पत्नी सुभाष मुर्मू ने गांव के बाहर एक मैदान में पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली ।

बाद में स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी।  घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

मामले में थाना प्रभारी श्यामल कुमार मंडल ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है।

पुलिस पति के बयान पर यूडी केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

Share This Article